बड़ी खबर: भाजपा विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद पूर्व विधायक के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट


भाजपा विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद पूर्व विधायक के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट
-हाईकोर्ट ने किया जारी
-एमपी एम एल ए कोर्ट में लगातार अनुपस्थिति रहने से नाराज न्यायाधीश ने किया वारंट
-पांच अगस्त तक तामिला कराने का पुलिस को मिला निर्देश, 2013 का मामला

शशिकांत ओझा ब्यूरो चीफ, दैनिक समाज जागरण

बलिया: बांसडीह विधायक केतकी सिंह, पूर्व सांसद भरत सिंह, पूर्व मंत्री राजधारी सिंह व पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। यह वारंट एमपी एमएलए कोर्ट की जज तपस्या त्रिपाठी ने बार बार आदेश के बाद कोर्ट में उपस्थित न होने पर किया है।
लगभग नौ साल पहले सोनौली गांव में सड़क निर्माण को लेकर नारेबाजी करने तथा आम रास्ता अवरुद्ध करने के मामले में उपस्थित नहीं होने पर सिविल जज सीनियर डिविजन तपस्या त्रिपाठी ने कार्रवाई कर दी है। भाजपा नेताओं के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इसमें विधायक केतकी सिंह, पूर्व सांसद भरत सिंह, पूर्व मंत्री राजधारी सिंह और पूर्व विधायक शिव शंकर चौहान शामिल हैं। अदालत ने पुलिस अधीक्षक को पांच अगस्त तक तामिला सुनिश्चित कराने का आदेश दिया है। घटना सुखपुरा में 16 अगस्त 2013 की है।

Big news: Arrest warrant against BJP MLA, former minister, former MP, former MLA
Big news: Arrest warrant against BJP MLA, former minister, former MP, former MLA