Bihar News: बिजली चोरी करने के मामले में आनन्दपुर ओ पी थाना में चार उपभोक्ता के विरुद्ध मामला दर्ज


दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो-रिपोर्ट
बांका/चांदन:-शुक्रवार 25 नवंबर को विद्युत विभाग के सहायक विद्युत अभियंता कटोरिया दिलीप कुमार कनिय सारणी संजीत कुमार, विद्युत कनीय अभियंता, विद्युत आपूर्ति शाखा चांदन रविराज कुमार एवं मानव दल खूब लाल यादव भोला शर्मा द्वारा
प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में चेकिंग अभियान चलाकर, विद्युत चोरी का जुर्म करते पाए गए चार उपभोक्ता के खिलाफ आनंदपुर ओपी थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। जानकारी के अनुसार उपरोक्त अधिकारियों द्वारा टीम गठित कर आनंदपुर ओपी क्षेत्र के उजराडीह गांव के सुरेश तूरी पिता चानो तूरी द्वारा बिजली चोरी करने के मामले में ₹10652 जुर्माना लगाया गया। वहीं अन्य 3 उपभोक्ता के विरुद्ध बिल होने के कारण विद्युत विभाग द्वारा घर का कनेक्शन विच्छेद करने के बावजूद चोरी कर बिजली उर्जा खपत करने के मामले में आंकाकुरा गांव की गोविंद यादव पिता तेतर यादव, कुल ₹10632 एवं छोटा कुसुम घट गांव के पूरन पासवान पिता कुलो पासवान को कुल 12704 रुपया वही मोहनडीह गांव के कलवती देवी पति टोप लाल राणा को कुल ₹11825 जुर्माना लगाया गया।
इस संबंध में विद्युत आपूर्ति शाखा कनीय अभियंता रवि राज कुमार ने बताया कि आरोपित चारों उपभोक्ता के विरुद्ध विद्युत विभाग द्वारा विद्युत अधिनियम 2013 की धारा 135 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई की गई ताकि एसबीपीडीसीएल को हुई क्षति पूर्ति की जा सके