बिहार के नवादा बना साइबर क्राइम का अड्डा,एक साथ 7 साइबर ठग चढ़े पुलिस के हत्थे ।

नवादा(का. स.)नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र के ग्राम गेवाली के विभिन्न इलाकों से पुलिस ने 7 साइबर ठग को अपने गिरफ्त में लिया है।पुलिस गिरफ्तार किए गए सभी ठगों से पूछताछ के आधार पर पूरे गिरोह का खुलासा करने में जुटी है।ये साइबर ठग देश के विभिन्न प्रान्तों के लोगो से पेट्रोल पंप, ई बाइक का शोरूम और कई अन्य प्रकार के प्रलोभन देकर लोगों को ठगते थे। पिछले एक माह का अंदर जिले कई प्रखंडों में दर्जनों साइबर क्राइम करने वाले पुलिस के हत्थे चढ़े,लेकिन साइबर क्राइम रुकने का नाम नहीं ले रहा है।