संवाददाता/ शिव प्रताप सिंह। दैनिक समाज जागरण
ओबरा/ सोनभद्र। बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हुई निर्मम हत्या को लेकर नगर के पत्रकारों ने सोमवार को गांधी मैदान में वरिष्ठ पत्रकार सतीश भाटिया के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा किया गया। इस दौरान पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रख मृतक की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। जब देश में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ ही सुरक्षित नहीं है तो जनता की सुरक्षा कहां तक सुनिश्चित हो सकती है यह आज एक चिंता का विषय बना हुआ है । उपस्थित सभी पत्रकारों द्वारा पत्रकार की जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ में एक सच्चे और निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले मुकेश चंद्राकर की हत्या ही नहीं लोकतंत्र की हत्या है। हमारे देश में ईमानदारी से अपने जिम्मेदारी का निर्वहन करने पर व्यक्ति को कोई सुरक्षा नहीं मिलती। यह कोई पहली घटना नहीं है जब सच्चाई दिखाने और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर हत्या कर दिया गया हो । देश में पत्रकारों के सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए एक सख्त कानून बनाए जाने की मांग किया गया, जिससे देश में पत्रकारिता का स्तर अभी विश्व में सबसे गिरे हुए देश की सूची में है। 180 देशों की सूची में 161 स्थान पर भारत है। यह स्थिति दिन प्रतिदिन और बद से बदतर होती जाएगी। क्योंकि ईमानदारी से काम करने वाले लोगों को अंतत अपने प्राणों से हाथ धोना ही पड़ता है। इस दौरान शोक सभा में सुरेंद्र सिंह, सौरभ गोस्वामी, अजीत सिंह, कन्हैया केशरी, अरविन्द कुशवाहा, कुम्भज चौधरी, शोएब खान, राजू जयसवाल, कमाल अहमद, मुश्ताक अहमद, मुकेश भारती, अनिकेत श्रीवास्तव, विकाश कुमार, शिव प्रताप सिंह, राकेश केशरी, सन्तोष साहनी, छात्रनेता अभिषेक अग्रहरी, आनंद कुमार आदि मौजूद रहे।