बिजली करेंट से युवक की मौत परिजनों मे मचा कोहराम*


दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवादाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 12 अक्टूबर 2023 औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के बभनडीह गांव मे बिजली के करेंट की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक बभनडीह गांव निवासी प्रमोद मेहता का 18 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार युवक अपने खेत मे लगे फसल मे पानी देखने गया था। जहां पहले से ही 11000 वोल्ट विद्युत तार टूटकर गिरा हुआ था जिसे वह देख नही पाया और विधुत तार की चपेट में आ गया।मौके पर आस-पास खेतों में काम कर रहे लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने युवक को किसी तरह विधुत सम्पर्क से हटाया। विधुत तार की चपेट मे आने के कारण मौके पर ही युवक की मौत हो गई थी फिर भी परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा युवक के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौप दिया गया । घटना के बाद घर मे रो रो कर सभी का बुरा हाल हुआ है।