बिजली विभाग के एसडीओ का अनूठे जवाब, नवीनगर एवं कुटुम्बा प्रखंड में 80% लोग करते हैं

*बिजली भाग के एसडीओ का अनूठे जवाब, नवीनगर एवं कुटुम्बा प्रखंड में 80% लोग करते हैं बिजली की चोरी ,कर्रवाई की बात हुआ तो बचाव में उतर जाते हैं तथाकथित सोशल एक्टिविस्ट और करते हैं सत्ता का दुरूपयोग– विद्यूत एसडीओ नवीनगर*।

*बिजली की चोरी करने वाले ही तो नहीं है तथाकथित सोशल एक्टिविस्ट– विद्यूत एसडीओ नवीनगर*

रिपोर्ट अनिल कुमार मिश्र औरंगाबाद (बिहार)

औरंंगाबाद (बिहार) 27 अगस्त 2022:- दैनिक समाज जागरण ” हिन्दी दैनिक पीडीए ” समाचार में दिनांक 25 अस्त 2022 को प्रकाशित समाचार शिर्षक 【 समाज सेवियों नें दी कड़ी चेतावनी, कहा बिहार- सरकार को बदनाम करने का काम औरंंगाबाद में बंद करें विद्यूत विभाग के अधिकारी, नहीं तो जाना पड़ेगा जेल। 】के प्रतिउत्तर में कार्यपालक विद्युत अभियंता नवीनगर ने जो कहा, यह सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे,
विद्यूत एसडीओ द्वारा दैनिक समाज जागरण का औरंंगाबाद जिले के ब्यूरो चीफ अनिल कुमार मिश्र के व्हाट्सएप पर मैसेज के माध्यम से क्या कहा गया है “प्राप्त मैसेज का ” एक झलक राज्यहित में जारी किया जा रहा है:-
पत्रकार के व्हाट्सएप पर मैसेज में क्या कह रहें हैं बिजली विभाग नवीनगर के सहायक विद्यूत अभियंता (एसडीओ,) व्हाट्सएप पर प्राप्त मैसेज को एक झलक देखें :-

[26/08, 10:29 am] BDUT SDO: जिस क्षेत्र में 80% लोग बिजली चोरी कर रहे हो वैसे चोर लोग नसीहत देने लगे तो देश का दुर्भाग्य है।

[26/08, 10:29 am] BDUT SDO: और ऐसे बिजली चोरी करने वाले खुद को समाजसेवी बोले इसके मायने खुद ही लगाए जा सकते हैं कि समाज किस दिशा में है।

[26/08, 10:31 am] BDUT SDO: पूरे नबीनगर एवं कुटुंबा प्रखंड में 72000 उपभोक्ताओं में से मात्र 18000 विपत्र का भुगतान करते हैं यह 54000 कौन लोग हैं क्या इन्हीं में से समाजसेवियों का लिस्ट है।

एसडीओ साहब नें व्हाट्सएप पर एक और पोष्टजारी किया जिसमे कहा गया है,

महोदय,
बहुत ही विनम्रता से कहना चाहूंगा, कभी भी जब बिजली चोरी करने वाले लोग को सजा देने की बात आती है तो यही तथाकथित समाज सेवा करने वाले लोग चोरों की वकालत करने आते हैं अब चोर को छोड़ने की बात करने वाला को क्या पद दिया जाए और क्या इस स्थिति में कभी भी सरकार को फायदा मिल सकेगा समाजसेवियों का तो यह कदम होना चाहिए कि जो भी बिजली से चोरी कर राजस्व क्षति पहुंचा रहा है उसको कड़ी सजा दी जाए लेकिन उल्टे लोग बचाने में अपने सत्ता के लाभ में पैरवी करते रहते हैं।
बीजली विभाग के एसडीओ साहब के बातों से अब तो सभी लोग भली- भाँति जान ही गये होगें कि बिहार राज्य के औरंंगाबाद जिले का नवीनगर एवं कुटूम्बा प्रखंड़ में बिजली का चोरी करने वाले 80 प्रतिशत लोग है और बिजली का चोरी करने वालों को बचाने वाले लोग भी तथाकथित सोशल एक्टिविस्ट है जो सत्ता का दुरुपयोग करते हैं ।