बिजुरी पुलिस द्वारा देर रात जुआ फड़ पर रेड, पांच आरोपी गिरफ्तार 810 रूपये जप्त

समाज जागरण
संजीव पांडे
बिजुरी। ०१/११/२०२४ को करीबन १.०० बजे रात बिजुरी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थानाबिजुरी क्षेत्रन्तार्गत ग्राम कोरजा में गणेश पंडाल के पास जुआ के फड़ पर रेड कार्यवाही की गई जिसमें ताश के पत्तो से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे 05 आरोपियो विकास कुमार (22 वर्ष) , हीरा सिंह (35) वर्ष , भानु सिंह मशराम (25 वर्ष), मंडल ऊर्फ अजय केवट (24 वर्ष) , जवाहर सिंह (32 वर्ष) सभी निवासी ग्राम कोरजा को उप निरीक्षक सोने सिंह , प्रधान आरक्षक सतीष मिश्रा आर लक्ष्मण डांगी, रवि सिंह, राकेश चौहान, राजदेव सिंह,आनंद सिंह, नरेंद्र जाट, सुनील यादव के द्वारा रंगे हाथ पकड़ा जाकर कुल 810 रूपये एवं ताश के पत्ते जप्त किया जाकर थाना बिजुरी जिला अनूपपुर के अपराध क्रमांक 264/24 धारा 13 जुआ एक्ट में गिरफ्तार किया गया है।