
*
दैनिक समाज जागरण
जिला ब्यूरो उमाकांत साह
चांन्दन/बांका:- सीएसए के तत्वाधान में एमएमकेजी उच्च विद्यालय चांदन के खेल मैदान में खेले जा रहे स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद मिस्त्री मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार 18 दिसंबर को खेले गए मैच में बिरनियां टीम ने कनौदी टीम को 70 रनों से पराजित कर दिया।
बिरनियां ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे जिसमें कुल 20 ओवरों के मैच में 8 विकेट गंवाकर 200 रन बनाए। वहीं कनौदी टीम ने 200 रनों का पीछा करने उतरे 16 वें ओवरों में 130 रन पर सिमट कर ऑल आउट हो गए। जिससे कनौदी टीम को हार का सामना देखना पड़ा। आज के खेल में मैन ऑफ द मैच बिरनियां टीम से उज्जवल कुमार को दिया गया। उज्जवल कुमार ने 66 रन बनाकर 4 विकेट हासिल किये।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नरेंद्र शर्मा के तरफ से दिया गया। इस खेल में एंपायर की भूमिका शरीफ और सद्दाम ने निभाया। स्कोरर के रूप में आदित्य पोद्दार (जैकी) और रौनक सिन्हा की अहम भूमिका रही। मैच में महत्वपूर्ण भूमिका नंदकिशोर बरनवाल, सरफुद्दीन अंसारी, आसीन सर, अंशु कुमार, मिलन कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस टूर्नामेंट खेल में मैदान के चारों ओर हजारों दर्शक इस खेल का आनंद लेते रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते रहा।
इस टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए सीएसए टीम के मैनेजर नंदकिशोर बरनवाल, संयोजक चंद्रमोहन पांडेय, बांका जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश बरनवाल, पूर्व कप्तान दिलीप शर्मा और बबलू शर्मा, पूर्व खिलाड़ी आसीन सर सीएसए के कप्तान जैकी एवं चांदन के सभी स्थानीय खिलाड़ी के महत्वपूर्ण योगदान देखने को मिल रहा है। बताया गया कि
सोमवार का मैच 11:00 बजे से दक्षिणी बारने वर्सेस कठौन (कटोरिया) के बीच खेला जाएगा।