समाज जागरण
संवाददाता समाज जागरण
बरेली जिले की तहसील बहेड़ी मैं बुधवार रात कई गांव कस्बों में बिजली आपूर्ति ठप रही। इस दौरान लोगों को भीषण गर्मी में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बुधवार दिन से ही बिजली की आंख मिचौली के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा वहीं बुधवार को दिन की मुश्किल उठाने के बाद रात राहत की जगह नगर में पूरी रात ही बिजली सेवा ठप रहने से लोग अपने घरों से बाहर रहने को मजबूर रहे। बहेड़ी नगर की नीलम शर्मा ने कहना है कि बिजली विभाग के ओर से जो तार बिजली सप्लायर है उसकी जर्जर हालत को देखते हुए उसमें आए दिन कई तरह के फॉल्ट
घंटे व घंटे होते नज़र आ रहे हैं इसके चलते लोगों को सुचारु रूप से बिजली की आपूर्ति नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की जर्जर हालत तार की वजह से वह इस भीषण गर्मी में परेशानियों का सामना कर रहे हैं।
वहीं बहेड़ी नगर के वार्ड नंबर 18 के सभासद ताहिर पप्पू ने कहा कि बिजली ठप रहने पर लोगों को रात भर भीषण गर्मी में रहना पड़ा। कई लोगों के घरों में छोटे छोटे बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। साथ ही पूरी रात नगर अंधेरे में डूबा रहा।
