2024 के चुनाव को लेकर निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं को अभी से जुटने के लिए कहा- संजय कश्यप
हर गरीब शोषित बंचितो के लिए कार्य करेगी निषाद पार्टी- मनोज कश्यप
अखिलेश सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक समाज जागरण
हरदोई।निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल निषाद पार्टी की बैठक शहर के एक होटल में आहूत की गई जिसमें मुख्य रुप से निषाद पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय कश्यप उपस्थित रहे जिसमें निषाद पार्टी हरदोई के पदाधिकारियों को नामित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ ज्योति प्रज्वलित कर किया गया संजय कश्यप ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा कि निषाद पार्टी हर गरीब शोषित वंचित समाज की पार्टी है निषाद पार्टी का उद्देश्य पूरे प्रदेश व देश में सभी वर्गों को एक कर गठबंधन एनडीए सरकार की पुनः 2024 में देश में सरकार बनाने के लिए कार्य कर रही है निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद लगातार हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी को सहयोग कर रहे हैं बहुत जल्द ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 17 अति पिछड़ी जातियों को एस सी में शामिल करने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा ।
इसके चलते निषाद पार्टी के नेता संजय कश्यप निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज कश्यप ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और पार्टी की मजबूती प्रदान करने को कहा कि निषाद पार्टी को जिले के बूथ स्तर तक प्रत्येक पदाधिकारी निषाद पार्टी की नीतियों को बताने व समझाने का कार्य करें भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर 2024 में माननीय मोदी जी को देश का पुनःप्रधानमंत्री बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी अभी से एकजुट हो जाएं सभी वर्गों को साथ लेकर कार्य करें इसी के साथ हरदोई की जिला कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें संतोष कश्यप राजीव कश्यप विशंभर दयाल शिव कुमार कश्यप अशोक कश्यप अभिषेक कुमार रामनाथ गौतम अमरपाल कश्यप पवन प्रजापति को जिला उपाध्यक्ष, प्रमोद कश्यप नीरज कश्यप हरिओम कश्यप को जिला महासचिव, रामकिशोर मस्ताना को जिला मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता, दीपक गौड़ को जिला प्रवक्ता, अश्वनी गुप्ता मनोज कश्यप अशोक कश्यप अखिलेश कश्यप सुधीर कुमार सिंह अर्कवंशी रामनरेश कश्यप हरेंद्र कश्यप देवेंद्र कश्यप आनंद कश्यप अंशुल कश्यप योगेंद्र कश्यप गौरव सिंह अनुज राजपूत अनिल कश्यप अंकित कश्यप सोनू मिश्रा प्रमोद कश्यप को जिला सचिव, विनीत कश्यप अनुपम कश्यप मनोज कुमार संतोष कश्यप कुलदीप श्रीवास्तव पंकज कुमार वर्मा विवेक कश्यप गंगा सिंह कश्यप रामनाथ कश्यप को जिला कमेटी में सदस्य की जिम्मेदारी सौंपी गई प्रकोष्ठ में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष ओमशरण कश्यप महिला मोर्चा जिलाअध्यक्ष पूनम वर्मा अनुसूचित मोर्चा जिलाअध्यक्ष रामबाबू पासी अधिवक्ता सभा जिलाअध्यक्ष रामकुमार कश्यप प्रबुद्ध सभा जिला अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाअध्यक्ष रफीक अहमद राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद जिला अध्यक्ष घनश्याम कश्यप चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाअध्यक्ष डॉ विनोद कश्यप पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाअध्यक्ष धीरज कश्यप को जिम्मेदारी दी गई विधानसभा अध्यक्ष के रूप में प्रभु कश्यप मल्लावा ,वेदराम कश्यप सवाजपुर ,राजेश कश्यप बालामऊ ,हरिओम कश्यप सांडी ,धीरज कश्यप सदर विधानसभा ,गौरव सिंह चौहान गोपामऊ ,शिवकुमार कश्यप संडीला ,विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई इसी प्रकार ब्लॉक अध्यक्षों में बालामऊ धर्मेंद्र कश्यप ,बेंहदर संतराम कश्यप , हरियावा ब्रजेश कश्यप, टोडरपुर रामनिवास कश्यप , सांडी रामवरन कश्यप ,शाहाबाद रामप्रताप कश्यप, बावन रविंद्र कश्यप, कोथावा विजय कश्यप ,बिलग्राम शिशुपाल कश्यप, हरपालपुर नहरू कश्यप,भरावन मेवालाल कश्यप , भरखनी रामशंकर कश्यप,संडीला शुखीलाल कश्यप,माधोगंज आकाश कश्यप, टडियावा मदन कश्यप,मल्लांवा शांति स्वरूप,अहिरोरी अंकित कश्यप ,सुरसा मोहित वर्मा,पिहानी मोहित कश्यप को ब्लॉक अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया इसी प्रकार नगर अध्यक्ष हरदोई नगर से अनिल कश्यप, सांडी नगर से पवन कश्यप ,संडीला नगर से गोविंद कश्यप , मल्लावा नगर से शिव शंकर गौड़ को नगर अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया । सभी नगर अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष विधानसभा अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द अपनी कमेटी जिलाअध्यक्ष से अनुमोदन कराकर घोषित करें।
- तेज बारिस के साथ आई आंधी-तूफान ने मचाई तबाहीमस्टर कर्मचारियों द्वारा मरमत कार्य जारी सविलियन कर्मचारी रहें नदारद डोला के कई वार्ड मे गिरे पेड़ लोगों के घर हुये धरासाई – घर के छप्पर उड़े इंट्रो- नगर परिषद डोला के कई इलाकों में सोमवार की शाम बेमौसम बारिश के साथ आंधी-तूफान ने कई लोगों के घरों के छप्पर उड़ा दिए तो कहीं पेड़…
- प्रधान प्रतिनिधि के भाई पर लाठी डंडों से किया जानलेवा हमला, स्थिति गंभीर, मचा हड़कंपअनिल कुमार अग्रहरी/ दैनिक समाज जागरण हाथीनाला/ सोनभद्र। मंगलवार को डालापीपर प्रधान प्रतिनिधि अंतु राम चेरो ने बताया कि हाथीनाला थाना क्षेत्र के खोखा गांव के निवासी सुदीश कुमार उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय लुकमन को सोमवार की रात्रि को बालू साइड पर काम के वास्ते गया हुआ था और वापस भोजन करने लौटने…
- अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के दुर्गंध और प्रदूषण से त्रस्त स्थानीयों में आक्रोश, शहीद स्थल पर हुई रणनीतिक बैठकअनिल कुमार अग्रहरी/ दैनिक समाज जागरण डाला/ सोनभद्र।स्थानीय अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री से फैल रही दुर्गंध और प्रदूषण को लेकर डाला क्षेत्र के लोगों में गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है। सोमवार को डाला स्थित ऐतिहासिक शहीद स्थल पर स्थानीय नागरिकों, जन प्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का एक बड़ा समूह एकत्रित हुआ। इस बैठक में…
- मंत्री अनिल राजभर ने जल जीवन मिशन की 2 पेयजल परियोजनाओं का किया निरीक्षणसमाज जागरण रंजीत तिवारीवाराणसी।।जनपद में जल जीवन मिशन ‘हर घर जल’ के अंतर्गत चल रही दो प्रमुख पेयजल योजनाओं मिल्कोपुर (विकास खण्ड चिरईगांव) एवं बलुवा (विकास खण्ड हरहुआ) का श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग मंत्री अनिल राजभर द्वारा आज स्थलीय निरीक्षण किया गया। मंत्री जी ने दोनों स्थलों पर फीता काटकर योजना का उद्घाटन किया,…
- डीएम ने विद्युत विभाग में रिफॉर्म्स के दृष्टिगत किया उप केन्द्र नवादा का निरीक्षणआई एम खान/दैनिक समाज जागरण ब्यूरो बदायूँ। जिलाधिकारी अवनीश राय ने शासन स्तर से पूर्वांचल व दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में किए जा रहे रिफॉर्म्स के दृष्टिगत मंगलवार को विद्युत उपकेन्द्र नवादा का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों सेे कहा कि जनपद में विद्युत पर निर्भर तमाम जनोपयोगी सेवाओं व सुविधाओं को…