भाजपा के जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई के नेतृत्व में पातकुम में योग दिवस

फुलचांद पारित, समाज जागरण, (प्रखंड संवाददाता नीमडीह )

चांडिल : सरायकेला खरसावां जिला भाजपा के महामंत्री सह योग प्रशिक्षक मधुसूदन गोराई के नेतृत्व में ईचागढ़ प्रखंड के पातकुम स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विश्व योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विद्यार्थी, स्वास्थ्य कर्मी एवं आम जनता शामिल होकर योगासन कर योग विज्ञान के लाभ के विषय में जाने।

योगासन के सम्बन्ध में मधुसूदन गोराई ने कहा कि योग के कई सारे अंग और प्रकार हैं, जिनके माध्यम से हमें ध्यान, समाधि और मोक्ष तक पहुंचना होता हैै। ‘योग’ शब्द तथा इसकी प्रक्रिया और धारणा हिन्दू धर्म, जैन धर्म और बौद्ध धर्म में ध्यान प्रक्रिया से सम्बन्धित है। योग शब्द भारत से बौद्ध पन्थ के साथ चीन, जापान, तिब्बत, दक्षिण पूर्व एशिया और श्रीलंका में भी फैल गया है और इस समय सारे सभ्य जगत्‌ में लोग इससे परिचित हैं। सिद्धि के बाद पहली बार 11 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रत्येक वर्ष 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मान्यता दी है।