बिहार में अब सबसे बड़ी पार्टी बनी बीजेपी : नवल किशोर यादव

बोले भाजपा नेता नवल बाबू अभी और आएंगे

पूर्णियां।

अब आरजेडी की जगह बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी हो गई है। आरजेडी के 3 विधायक घटने के बाद कुल 75 विधायक हो गए हैं, जबकि बीजेपी में कांग्रेस के दो और राजद के एक विधायक बीजेपी में शामिल होने पर उसके विधानसभा में 81 विधायक हो गए हैं।
सीमांचल के कद्दावर भाजपा नेता व संवेदक संघ पूर्णियां के प्रमंडलीय अध्यक्ष नवल किशोर यादव ने कहा कि अभी और आएंगे राजद और कांग्रेस की क्रिया कलाप से लोग ऊब चुके हैं।
बिहार में कांग्रेस के 2 व राजद का 1 विधायक भाजपा में शामिल
बिहार में एक बार फिर भाजपा ने तेजस्वी यादव को झटका दिया है। महागठबंधन के तीन विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इनमें कांग्रेस के दो और आरजेडी का एक विधायक है। इसके पहले 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट के दौरान भी राजद के तीन विधायक एनडीए में शामिल हो गए थे। कांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायक मुरारी गौतम, विक्रम विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सौरभ, मोहनिया से आरजेडी विधायक संगीता कुमारी बीजेपी में शामिल हो गई हैं। तीनों विधायक भगवा पट्टे में डिप्टी सीएम और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के साथ विधानसभा परिसर में जाते नजर आए।
बता दें कि पूर्व डिप्टी सीएम सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा पर हैं। उनका विधायक लालटेन छोड़ कमल पकड़ भाजपा का दामन थाम लिया है।

अब बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी

अब आरजेडी की जगह बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी हो गई है। आरजेडी के 3 विधायक घटने के बाद कुल 75 विधायक हो गए हैं, जबकि बीजेपी में कांग्रेस के दो और राजद के एक विधायक बीजेपी में शामिल होने पर उसके विधानसभा में 81 विधायक हो गए हैं।