भाजपा मंडल अध्यक्ष पर आंचलकर्मी के साथ मारपीट का आरोप

राहुल कुमार गुप्ता, संवाददाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण।

विष्णुगढ़ ।विष्णुगढ़ सीओ नित्यानंद दास ने विष्णुगढ़ पश्चिमी भाजपा मंडल अध्यक्ष किशोर कुमार मंडल (केबी मंडल) पर अंचल कर्मी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है।जिसकी शिकायत उन्होंने थाने की पुलिस से की है।घटना गुरूवार की है।
पुछने पर सीओ ने बताया कि वे किसी दूसरे व्यक्ति का आवेदन लेकर काम कराने आए थे।उनका आवेदन नहीं था।इस पर अंचल कर्मी लोकेश कुमार वर्मा ने जांच कर कार्य करने की बात कही।जिस पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नाराज होकर अंचलकर्मी के साथ दुर्व्यवहार करते हुए मारमीट कर दी।बचाने आए अन्य कर्मियो के साथ भी गाली गलौज की गई।सीओ ने खुद के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप भाजपा मंडल अध्यक्ष पर लगाया है।उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की शिकायत थाने की पुलिस से कर दी गई है।
इस संबंध में थाना प्रभारी सपन कुमार महथा से पुछने पर बताया कि विष्णुगढ़ सीओ की दर्ज कराई शिकायत पर थाने में मामला दर्ज किया गया है।जिस पर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

विष्णुगढ़ ।प्रखंड के बनासो – अचलजामो सङक मार्ग स्थित लेदी मोङ में एसीबी की टीम ने महिला से 11 हजार रूपये धूस लेते पंचायत सेवक दीपक दास को गिरफ्तार कर हजारीबाग साथ ले गई।यह मामला शुक्रवार का है।
बताया गया कि करगालो की महिला को आवास निर्माण के भूगतान के एवज में पंचायत सेवक ने 11 हजार रूपये की मांग की थी।महिला ने मांगी यह राशि पंचायत सेवक को देने से मना कर दी।जिस पर उसे भूगतान नहीं किया गया।इसकी शिकायत महिला ने एसीबी से कर दी।लिहाजा मामले की जांच कर कार्रवाई में घूस मांगने वाला पंचायत सेवक रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार पंचायत सेवक को एसीबी टीम उसके प्रखंड मुख्यालय स्थित आवास लेकर आई।यहां भी जांच की गई।जांच के पूरी होने पर एसीबी टीम उसे अपने साथ विणुगढ़ से हजारीबाग ले गई।

Leave a Reply