दैनिक समाज जागरण संवाददाता
खरसावां
खरसावां विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक गुलाब सिंह बानरा (85) एवं गरीबों का मसिहा व चाईल्ड डॉ रंगाधर मिश्रा(92) का शनिवार रात को निधन हो गया। निधन की सुचना पाकर खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने खरसावां विधानसभा के पूर्व विधायक गुलाब सिंह बानरा के पैतृक गांव कुचाई के तिलोपदा गांव पहुंचे और उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित कर गहरा शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व विधायक स्व बनरा काफी ईमानदार मिलनसार व सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में अपने विधानसभा क्षेत्र का साईकिल से दौरा कर जनता की सेवा करते थे। वहीं विधायक दशरथ गागराई ने खरसावां के प्रसिद्ध चाईल्ड डॉ रंगाधर मिश्रा का अंतिम संस्कार में शामिल होकर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया।एवं उनकी आत्मा शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की उन्होंने कहा कि स्व डॉ मिश्रा ने गरीबों का मसिहा थे।उन्होंने कई गरीबों का निःशुल्क ईलाज करते थे।मालुम हो कि विधायक दशरथ गागराई ने शनिवार को उनके आवास पर स्व डॉ रंगाधर मिश्रा का हालचाल जानने पहुंचे थे।डॉ मिश्रा से काफी बातचीत भी हुई। इस दौरान मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय भवेश मिश्रा कालीया जामुदा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।