नबीनगर के चर्चित श्रेया हत्याकांड मे परिजनों से मिले सांसद

न्याय त्वरित मिलना चाहिए दुःख की घड़ी मे परिवार के साथ : राजाराम सिंह

सैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 19 जून 2024 नबीनगर के बहुचर्चित श्रेया हत्याकांड मे स्थानीय नवनिर्वाचित सांसद काराकाट लोक सभा राजाराम सिंह मंगलवार को देर शाम छात्रा श्रेया के परिजन से मिलकर सांत्वना दिया।एक सवाल के जवाब मे सांसद ने कहा कि न्याय त्वरित मिलना चाहिए क्योंकि देर से मिला न्याय न्याय नहीं होता है।देर से आने के कारण पूछे जाने पर सांसद ने कहा कि पार्टी के पोलित ब्यूरो की बैठक मे व्यस्त रहने के कारण नहीं आ सके थे। सांसद राजाराम सिंह ने कहा कि इस कांड मे जो भी दोषी है उन्हे त्वरित सजा मिलनी चाहिए।दुख की घड़ी मे वे परिवार के साथ खड़े है और हर संभव मदद के लिए तैयार है। उन्होंने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द इस हत्याकांड को निष्पक्षता से जांच कर सूचना सार्वजनिक करने और दोषियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से सजा दिलाने की मांग किया।वही सांसद ने बिहार मे बढ़ रहे अपराध की घटना पर चिंता व्यक्त किया।गौरतलब है कि छात्रा श्रेया कुमारी मंगलवार को सुबह कोचिंग पढ़ने के लिए घर निकली थी लेकिन फिर घर वापस नहीं लौटी थी जिसका शव गुरुवार को इंद्रपुरी बराज मे तैरते हुए पाया गया था।