समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। सनातन संस्कृति में सेवा की भावना बलवती होती है जो जरूरत मन्दों के हितार्थ करने की प्रेरणा प्रदान करता है। स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने हरहुआ रिंग रोड फेज-2पर देश के कोने -कोने से व प्रयागराज ,अयोध्या ,मथुरा से चलकर आ रहे श्रद्धालुओं के रेला को अपने हाथों से निःशुल्क नमकीन ,बिस्किट व पानी मुहैया कराया और जरूरत मन्दों में दवा भी उपलब्ध कराई। सेवा कर लोग पुण्य कमाने में जुटे हुए हैं।
अजगरा विधायक प्रतिनिधि गौरव सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह ,हरहुआ मंडल अध्यक्ष भाजपा अजय मिश्रा,गौरव चौबे, अरुणेद्र सिंह विष्णु गुप्ता,व्यापार मंडल हरहुआ महामंत्री वीरेंद्र गुप्ता गोलू पाण्डेय,ओमप्रकाश बादल,सौरभ पाण्डेय, अजय गुप्ता सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा प्रदान की।