समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। हरहुआ ब्लाक के
प्राथमिक विद्यालय अटेसुआ के छात्र आयुष कम्पोजिट विद्यालय दानियालपुर की छात्रा सोनम पटेल व आंशिक पटेल ने अटल आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में अन्य पिछड़ा वर्ग में शीर्ष स्थान पर उत्तीर्ण होकर विद्यालय का नाम रौशन किया।
समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित अटल आवासीय प्रवेश परीक्षा मंडल स्तर पर आयोजित होती है।
बच्चों द्वारा सफलता प्राप्त कर जहाँ विद्यालय व शिक्षकों ,परिजनों का मान बढ़ाया वहीं ब्लाक का नाम रोशन किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी हरहुआ पंकज कुमार ने विद्यालय के बच्चों,हेडमास्टर ,शिक्षकों को बधाई दी।