प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक

दैनिक दमाज जागरण प्रतिनिधि बिक्रमगंज रोहतास

सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिक्रमगंज में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सौरभ प्रकाश की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई। जिस बैठक में 11 जुलाई 2024 से आयोजित होने वाली परिवार नियोजन पखवारा तथा एमडीए प्रोग्राम के तहत नाइट ब्लू सर्वे की जांच को लेकर बातचीत की गई। बैठक के दौरान नाइट ब्लू सर्वे हेतु बिक्रमगंज प्रखंड अंतर्गत ग्राम तुरती एवं नोनहर का चयन किया गया है। इसके लिए सभी से अनुरोध किया गया है कि अपने-अपने डिपार्टमेंट के कर्मचारियों को सूचित करें एवं समुदाय में जागरूकता हेतु प्रेरित करें। मौके पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार, बाल विकास योजना पदाधिकारी सामुदायिक उत्प्रेरक अनीश कुमार, टीचर,जीविका एवं पिरामलफाउंडेशन के जिला प्रोग्राम लीडर कुश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।