ब्लॉक अध्यक्ष की मेहनत डीएमएफ फंड से मस्तूरी के 84 स्कूलों को मिली राशि



समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

मस्तुरी। जिला कांग्रेस ग्रामीण एवं ब्लॉक अध्यक्ष मस्तूरी के अथक प्रयास से जिला खनिज न्यास के अंतर्गत मस्तूरी कोटा शाला भवनों के परिवर्धन के लिए धनराशि आवंटित हुई है। इसी शिक्षा सत्र में मस्तूरी ब्लाक के 84 एवं कोटा ब्लॉक के 81 स्कूलों की दशा सुधर जाएगी। यह बात ध्यान देने योग्य है कि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नागेंद्र राय के जब से मस्तूरी ब्लॉक में संगठन की जिम्मेदारी संभाली है तब से मस्तूरी क्षेत्र के शिक्षा, पेयजल और बिजली के लिए वे जिला कांग्रेस ग्रामीण विजय केसरवानी के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ कैसे लिया जाए के लिए सक्रिय रहते हैं। उसी का प्रयास है कि जिला खनिज न्यास से मस्तूरी क्षेत्र के 84 स्कूलों के लिए बड़ी राशि स्वीकृत हुई। इसमें ग्राम पंचायत कोडिया, देवरी, निरतू, सीपत, किरारी, खमररिया, जयराम नगर, बिटकुला, लाकर, मस्तूरी, पंधी, धनिया, पचपेड़ी, केवटाडीह, मनवा, शिव टिकारी, लोहर्सी, गतौरा, पेंद्री, सोठी, राख, दर्रीघाट, ग्राम पंचायतों के स्कूल शामिल हैं । निर्माण कार्य की एजेंसी आर ई एस रहेगी।