समाज जागरण ब्यूरो विवेक देशमुख
मस्तुरी। जनपद पंचायत के सभाकक्ष में हुआ बीएलओ का प्रशिक्षण,मतदाताओं के नाम विलोपन के मामले में पूरी सतर्कता एवं सावधानी से कार्य करने हेतु बीएलबी को मिला हिदायत ।
मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के सफल संचालन को दृष्टिगत रखते हुए विधानसभा क्षेत्र – 32 मस्तूरी के बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण जनपद पंचायत मस्तूरी के सभागार में आयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षण में बीएलओ को निर्वाचन आयोग के अद्यतन निर्देशों तथा पुनरीक्षण की कार्य प्रक्रिया से विस्तार से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में बीएलओ को हिदायत दी गई कि किसी भी स्थिति में किसी पात्र नागरिक जो 01 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर लिया है उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज होना ही चाहिए। मतदाताओं के नाम विलोपन के मामले में पूरी सतर्कता एवं सावधानी से कार्य करने हेतु बीएलबी को हिदायत दिया गया। बीएलओ को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में डोर-टू-डोर सर्वेक्षण कर वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त करें ताकि मतदाता सूची शुद्ध एवं त्रुटिरहित बन सके। मतदाताओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए तहसील कार्यालय मस्तूरी में मतदाता सुविधा प्रकोष्ठ की स्थापना भी की गई है जिसके प्रभारी श्री सुशील कैवर्त्य मो0नं0 9575558184 होंगे। कोई भी मतदाता उक्त नंबर पर संपर्क कर मतदाता सूची से संबंधित शिकायत से अवगत कराकर उसका निराकरण करा सकेंगे।प्रशिक्षण में अनुविभागीय अधिकारी (रा) मस्तूरी महेश शर्मा, तहसीलदार मस्तूरी अनिषेक राठौर, तहसीलदार सीपत श्रीमती सिद्धि गबेल, समस्त नायब तहसीलदार एवं मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित रहे।