श्रद्धांजलि विशेष:-      बॉलीवुड की शान बी के ताम्बे जी का निधन – सितारों की दुनिया में सन्नाटा

मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल) – बॉलीवुड फोटोग्राफी की दुनिया के एक स्तंभ, सीनियर फोटोग्राफर बी के ताम्बे जी का आज दुखद निधन हो गया। एक ऐसा नाम, जिनकी तस्वीरें सिर्फ कैमरे में नहीं, बल्कि हर अभिनेता और अभिनेत्री के दिल में बसी हुई थीं। बी के ताम्बे जी बॉलीवुड की शान थे, और उनके कैमरे की क्लिक उस जमाने की पहचान बन चुकी थी, जब एक तस्वीर हज़ार शब्दों से ज्यादा बयाँ करती थी। बी.के. ताम्बे जी, क्राइम ज्योत न्यूज़ के सम्पादक और जे पी टी प्रोडक्शन के फाउंडर श्री तेजेंद्रसिंह जाडेजा के आजिज और अज़ीज़ दोस्त थे। तेजेंद्रसिंह जाडेजा और बी के ताम्बे जी का साथ सिर्फ व्यक्तिगत मित्रता तक सीमित नहीं था, बल्कि वे दोनों अपने-अपने क्षेत्र के समर्पित सिपाही थे। दोनों का रिश्ता वर्षों पुराना, गहरा और आदर से भरा हुआ था। बी. के. ताम्बे जी ने अपनी कला से उस दौर को कैमरे में कैद किया, जिसमें राज कपूर, दिलीप कुमार, देव आनंद जैसे दिग्गज सितारे चमकते थे। आगे चलकर वे अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, अक्षय कुमार जैसे सितारों की पसंद बने। रेखा जी, हेमा मालिनी, ड्रीम गर्ल, ऐश्वर्या राय, करीना कपूर जैसी सुंदरियों की जब भी तस्वीरें मीडिया में छपतीं, तो जानकार कहते – “ये बी के ताम्बे जी की तस्वीर है, तभी इतनी खास लग रही है।” उनका कैमरा सिर्फ लेंस नहीं था, वो एक इतिहास रचता था। फिल्मी महफिलों में जब तक बी के ताम्बे जी के कैमरे की क्लिक नहीं होती, तब तक वो इवेंट अधूरा माना जाता था। उनका जाना बॉलीवुड के लिए अपूरणीय क्षति है। श्री तेजेंद्रसिंह जाडेजा ने भावुक होकर कहा, “बी. के. ताम्बे सिर्फ मेरे आजिज दोस्त नहीं थे, वो मेरे परिवार का हिस्सा थे। उनके बिना इंडस्ट्री की तस्वीर अधूरी रहेगी।” आज, जब उनका कैमरा हमेशा के लिए शांत हो गया है, तब भी उनकी ली गई तस्वीरें, उनकी यादों की तरह हमेशा ज़िंदा रहेंगी।

Leave a Reply