BPSC 70वीं की परीक्षा रद्द हो, चेयरमैन को बर्खास्त किया जाए:- विधायक संदीप सौरभ
समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश
पटना/ जिले के पालीगंज स्थित पड़याचक गाँव निवासी सुदामा यादव के युवा पुत्र सोनू कुमार ने बीपीएससी परीक्षा में हुई भारी गड़बड़ियों और प्रशासन की अनदेखी के चलते आत्महत्या कर ली। यह घटना बिहार की परीक्षा प्रणाली और सरकार की असंवेदनशीलता पर गंभीर सवाल खड़े करती है। सोनू, जो अपनी मेहनत और संघर्ष के बल पर अपने सपनों को साकार करना चाहते थे, बीपीएससी द्वारा परीक्षा रद्द न करने की ज़िद और अनियमितताओं के शिकार हो गए। उनकी यह कुर्बानी इस लचर व्यवस्था के खिलाफ एक चेतावनी है। पालीगंज के पड़याचक गाँव में परिजनों और ग्रामीणों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की गई। शोक संवेदना व्यक्त करने में पालीगंज विधायक डॉ. संदीप सौरभ, आइसा के राज्य सचिव सबीर कुमार, राज्य अध्यक्ष प्रीति कुमारी, और आइसा नेता ऋषि कुमार, माले नेता पंकज कुमार आदि उपस्थित रहे। मौके पर विधायक संदीप सौरभ ने कहा कि सरकार और प्रशासन को सोनू कुमार की मौत की जिम्मेदारी लेनी होगी। उन्होंने माँग की कि BPSC 70वीं की परीक्षा तत्काल रद्द हो तथा चेयरमैन को बर्खास्त किया जाए। आइसा के राज्य सचिव सबीर कुमार ने कहा कि बीपीएससी परीक्षा की अनियमितताओं की उच्चस्तरीय जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। परीक्षा रद्द कर सभी अभ्यर्थियों के लिए पुनः परीक्षा आयोजित करना ही सोनू को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आइसा की राज्य अध्यक्ष प्रीति कुमारी ने कहा कि युवाओं के सपनों को कुचलने वाली व्यवस्था को अब बदलना होगा।