बालाघाट में ”उज्जवल भारत एवं उज्जवल भविष्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन

समाज जागरण/शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो

  बालाघाट। उज्ज्वल भारत एवं उज्ज्वल भविष्य कार्यक्रम का आयोजन का शुरुआत हुआ जिसमे आयुष मंत्री ने शिरकत किया।कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, नगर पालिका के नवनिर्वाचित पार्षद गण, एनटीपीसी के वरिष्ठ प्रबंधक  संदीप साखरे, सहायक प्रबंधक पी सी पटले, एसडीएम संदीप सिंह, मध्यप्रदेश पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बालाघाट के अधीक्षण यंत्री एम ए कुरैशी, संभागीय अभियंता  दीपक उईके वारासिवनी एवं  लक्ष्मण सिंह बालाघाट, कार्यपालन यंत्री गायत्री गेडाम, सहायक यंत्री रवि कुमरे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

   कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुष मंत्री कावरे ने अपने संबोधन में कहा कि बिजली का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। आज हम टेक्नालाजी के दौर में जी रहे है। नयी टेक्नालाजी के आने के साथ ही बिजली का उपयोग भी बढ़ता जा रहा है। बिजली की खपत बढ़ने के साथ बिजली सप्लाय के संसाधनों की क्षमता बढ़ाना पड़ रहा है। पहले गांव में एक ट्रांसफार्मर से काम चल जाता था लेकिन अब तीन-तीन ट्रांसफार्मर लगाना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में केन्द्र एवं राज्य सरकार वर्ष 2047 में बिजली की जरूरत के हिसाब से उत्पादन बढ़ाने पर कार्य कर रही है। अभी कोयला से बिजली तैयार की जा रही है। लेकिन कोयले के कमी को देखते हुए सोलर ऊर्जा को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। किसानों को सोलर पंप पर अनुदान दिया जा रहा है। आम जन भी अपने घरों पर सोलर सिस्टम लगाकर बिजली का उत्पादन कर सकते है।

   आयुष मंत्री श्री कावरे ने कहा कि मैं आयुष मंत्री के नाते स्वस्थ्य रहने के लिए आयुष पर भरोसा करता हूं और एलोपैथी का उपयोग नहीं करता हूं। आज की टेक्नालाजी की इस दुनिया में हमें स्वस्थ्य रहने के लिए अपनी आध्यात्मिक सोच एवं संस्कृति को अपनाना होगा। हम स्वस्थ्य रहेंगें तो बिजली की बचत के महत्व को अच्छी तरह से समझ सकेगें और अन्य लोगों को भी जागरूक कर सकेगें।  मंत्री श्री कावरे ने बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे आम जन की बिजली संबंधी समस्या के निराकरण के जिए सदैव तत्पर होकर कार्य करें और आने वाली समस्याओं के निराकरण का आकलन कर एडवांस में प्लानिंग करके रखें।

   कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि आज की यह कार्यशाला हमारे भविष्य में बिजली संबंधी जरूरतों को लेकर आयोजित की गई है। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आयुष मंत्री श्री कावरे ने बिजली उपभोक्ताओं को एनटीपीसी की ओर से उपहार एवं प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया। कार्यक्रम में योग, नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।