जीजा के गायब होने की साले ने दर्ज कराई गुमसुदगी

समाज जागरण धनंजय मोदनवाल
पिंडरा।
सिंधोरा कस्बा निवासी व्यापारी के संदिग्ध परिस्थितियों में गुम होने पर उसके साले ने थाने में रविवार को देर शाम गुमसुदगी दर्ज कराई। वही व्यापारी के गुम होने को लेकर तरह तरह की चर्चा है।
सिंधोरा के व्यापारी प्रदीप गांधी 8 जनवरी को घर से अजमेर शरीफ के लिए निकले थे लेकिन आज तक वापस नही लौटे और न ही फोन पर संपर्क हो पा रहा है। प्रदीप गांधी के बहनोई अनिल राजभर निवासी सिंधोरा ने इस बाबत गुमसुदगी की तहरीर दी और बरामदगी की गुहार लगाई। वही जीजा के सम्बंध में साले द्वारा तहरीर देना भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा। दूसरे तरफ अधिक कर्ज के चलते गायब होने की चर्चा रही।

Leave a Reply