जीजाजी का दूसरी महिला से है अवैध संबंध इसलिए मेरी बहन को मार दिया ।

नवादा(आर्यन मोहन) बिहार के नवादा में नवविवाहिता की संदोहास्पद तरीके से मौत हो गई है. महिला गहरे नींद में चौकी पर सोई हुई थी. तभी वह चौकी से गिर पड़ी. जिसमें उसकी मौत हो गई. घटना रजौली थाना  क्षेत्र के जोगियामरण पंचायत के भाजीभीता गांव की है. इधर मृतका के भाई का कहना है कि बहनोई का किसी दूसरी औरत से प्रेम प्रसंग चल रहा है. जिस कारण ससुराल के लोगों ने उसकी बहन की हत्या कर दी है. अब इसे दुर्घटना का नाम देकर बचने की कोशिश की जा रही है।महीने पहले गवना कराके ससुराल आई थी: महिला की पहचान जोगियामरण पंचायत के भाजीभीता गांव निवासी मंटू प्रसाद के 22 वर्षीय पत्नी सुलेखा कुमारी के रूप में हुई है. वह 6 महीने पहले ही गवना कराके अपने ससुराल आई थी।मृतका के पति का कहना है कि रविवार-समोवार के दरमियानी रात करीब 3 बजे वह चौकी से गिर पड़ी थी. काफी उठाने के बाद भी जब उसने आंख नहीं खोला तो परिवार के दूसरे लोगों को चिल्लाकर बताया. इसके बाद परिजनों ने आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी।लोग आनन फानन में महिला को अस्पताल लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद मृत घोषित किया।मृतका के भाई ने हत्या का लगाया आरोपा: मृतका के भाई ने हत्या की आशंका जाहिर की है. साथ ही थाने में घटना की जानकारी दी. मृतका के भाई त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि उसकी बहन की शादी पांच साल पहले हुई थी. बहनोई गिरिडीह में रहते हैं. वहीं की एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा है। जिनके बातचीत का कई स्क्रीनशॉट्स मौजूद है. संभव है कि इसी प्रेम प्रसंग के कारण उनकी बहन की हत्या की गई है। बता दें कि शिकायत के बाद रलौजी थानाध्यक्ष सतीश कुमार और एएसआई मुनीलाल पासवान अस्पताल पहुंचे।दोनों पक्ष के लोगों से पूछताछ की गई. फिर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।