बाबा साहेब डा० आम्बेडकर जी व महाबली वीर बाबा चौहरमल के बताए रास्ते पर चलने की जरूरत:किरण प्रसाद
समाज जागरण, बिनोद सिंह ब्यूरो चीफ सह प्रभारी पलामू प्रमंडल
मेदिनीनगर,पलामू (झारखंड )23 अप्रैल 2023:- अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा के बैनर तले आज लोहड़ा स्थित दुर्गावती नदि पुल के पास लोहड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया बुद्धिनारायण पासवान जी के होटल के पास सिंबल ऑफ नाॅलेज
विश्वकुलभूषण,भारत रत्न संविधान निर्माता परमपूज्य बोधिसत्व बाबा साहेब डा० भीमराव आंबेडकर जी के 132 वीं जयंती पखवारा के अवसर पर बाबा साहेब व महाबली वीर बाबा चौहरमल जी की जयंती समारोह का आयोजन अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा के जिलाध्यक्ष कृष्णा राम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह झारखण्ड क्रांति मंच के केन्द्रीय महासचिव बुद्धिनारायण पासवान ने किया, कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय अनुसूचित जाति महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु व विशिष्ट अतिथि महासभा के राष्ट्रीय सचिव श्रीमती किरण प्रसाद व सम्मानित अतिथि महासभा के संस्थापक सदस्य नागेन्द्र प्रसाद ने दोनों महापुरुषों के समक्ष दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर किया। तत्पश्चात पंडवा प्रखण्ड रविदास महासभा के अध्यक्ष देवराज राम, पंडवा जिला पार्षद पति गुड्डू राम,पूर्व आरक्षी अवर निरीक्षक अशर्फी पासवान,श्रवण पासवान, युवा समाजसेवी कालेन्द्र पासवान,सुनिल पासवान,मदन कुमार रवि आदि ने संयुक्त रूप से दोनों महापुरुषों के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर कोटिश: नमन अर्पित किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सम्मानित अतिथि नागेन्द्र प्रसाद ने एन०एच०75 के बगल में दुर्गावती पुल के नजदीक अपना जमीन देकर बुद्धिनारायण पासवान जी द्वारा बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा को ऐतिहासिक कदम बतलाया। विशिष्ट अतिथि महासभा की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती किरण प्रसाद ने बाबा साहेब व महाबली वीर बाबा चौहरमल जी को सादर नमन अर्पित करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया,इस अवसर पर उन्होंने शोषित समाज की महिलाओं को संगठन से जोड़कर संघर्ष का शंखनाद करने का आह्वान किया ,मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक अध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा हेतु जमीन उपलब्ध करानेवाले लोहड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया भाई बुद्धिनारायण पासवान जी व उनका परिवार हार्दिक धन्यवाद के पात्र हैं।एक तरफ भारतीय संविधान की रचना कर बाबा साहेब ने हमें जानवर से मान्यवर बनने का रास्ता प्रशस्त करते हुए पांच हजार वर्षों की मनुवादी गुलामी से मुक्ति का मार्ग दिखाया,वहीं अपनी सच्चरित्रता व तपोबल से सामंती जकड़न को परास्त कर महाबली वीर बाबा चौहरमल ने अपना लोहा मनवाया।आज जयंती पखवारा के अवसर पर हम तमाम अनुसूचित जाति के उपजातियों के बीच रोटी/बेटी का रिश्ता कायम कर एकजूट होने की अपील करते हैं।हमारी चट्टानी एकता ही संविधान को बचाने में कारगर होगा। पूर्व शिक्षक देवराज राम ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने हेतु गांव-गांव में जाकर उनके विचारों को बतलाते हुए सहयोग लेने का आह्वान किया।