शाकाहारी जीवन के साथ आपसी मतभेद से दूर रहकर स्वस्थ समाज का निर्माण करें

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। मनुष्य तन बड़े ही सत्कर्म, पुण्य कार्यो के बाद मिलती है। इस जीवन को हम तभी धन्य बना सकते हैं जब शुद्ध शाकाहारी बनकर आपसी मतभेदों से दूरी बनाकर समाज मे भाई-चारा का भाव लोगो मे जगा सकें। इस कार्य मे सभी एक साथ मिलजुलकर कार्य करें जीवन को सफल बनायें।
उक्त बातें हरहुआ ब्लाक के पुआरी कला गाँव मे उपस्वास्थ्य केंद्र के पास आयोजित जयगुरुदेव सत्संग समारोह में बेचू प्रसाद गुप्ता ने अपने सम्बोधन में व्यक्त की।
जयगुरुदेव सत्संग काफिला 500 की संख्या में काजीसराय से साइकिल, बाइक सहित अन्य वाहन द्वारा लाउडस्पीकर में जन जागरण सन्देश देते हुए कूच किया।जो कई गाँवो से होते हुए पुआरी कला पहुंचा। समारोह स्थल पर कार्यक्रम संयोजिका बेलपत्ती देवी सहित भक्तजनों ने आरती उतार कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में आस पास गाँवो के साथ साथ शहर के मंडुआडीह ,चौकाघाट, पांडेयपुर ,शिवपुर ,आशापुर ,लहरतारा से भक्तजन शामिल रहे।
सत्संग समारोह में प्रमुख रूप से अपरबल गुरुदेव, राधेश्याम पटेल ,बेलपत्ती देवी,भोलानाथ ,सिखारी यादव,राजदेई देवी व जिउता देवी सहित पुआरी कला गाँव के सम्भ्रांतजन शामिल रहे।

Leave a Reply