पंजाब बठिंडा: बस दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई, एक बच्ची भी शामिल

समाज जागरण

पंजाब बठिंडा । पंजाब के बठिंडा मे तेज रफ्तार बस के दुर्घटना ग्रस्त होने से 8 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों मे एक दो साल की बच्ची भी शामिल है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बस दुर्घटना मे शामिल 8 लोगों की मौत हुई है जिसमे से 5 की मौत तलवंडी अस्पताल में हुई, जबकि तीन लोगों की मौत सिविल अस्पताल बठिंडा में हुई। बताया जा रहा है कि बस की गति बहुत तेज थी जिसके कारण ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया।

बठिंडा के डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद पार्रे ने कहा है कि बस दुर्घटना मे जिन 8 लोगों की मौत हुई है उनमे से 5 लोगों की पहचान कर ली गई है जबकि 3 लोगों की शिनाख्त अभी तक नही हो पाई है। उनके पहचान के लिए कदम उठाए जा रहे है। इसके अलावा डिप्टी कमीश्नर ने कहा है कि पीड़ित परिवारों को सरकार के तरफ से हर संभव सहायता की जाएगी।

अमनीत कौर एसएसपी बहिंडा ने एएनआई को बताया है कि बस मे कुल मिलाकर 46 लोग सवार थे जिनमे से 8 लोगों की मौत हो गई है। बांकियों को भी अस्पताल मे भर्ती कराये गए है। बस काफी तेज रफ्तार से जा रही थी जो कि सामने से आ रही एक ट्रोला से टकराकर नाली मे पलट गई। बारिश भी हो रही थी जिसके कारण ड्राइवर बस को संभाल नही पाया।