बस ने कार में मारी टक्कर, पांच कार सवार घायल

बिहार रोहतास निवासी कार सवार विंध्याचल दर्शन के लिए जा रहे थे।
समाज जागरण नीरज कुमार पाण्डेय रोहनिया वाराणसी।

स्थानीय थाना के मोहनसराय चौकी अंतर्गत दरेखू के समीप हाईवे पर बस ने कार में टक्कर मार दी। इसमें कार सवार पांच श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी का उपचार चल रहा है। बिहार के रोहतास निवासी जीतू, राजेश, मनु, तारा और श्रृतिक कार से विंध्याचल दर्शन करने जा रहे थे। जैसे ही हाईवे पर दरेखू गांव के समीप पहुंचे। उसी दौरान बस ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। इससे कार में सवार पांचों लोगों को गंभीर चोटें आ गईं। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। वहां सभी का इलाज चल रहा है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही।