दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो शमीम अहमद सिद्दीकी
जनपद बिजनौर
स्योहारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र मे दो बाइक सवार चार बदमाशों ने बुधवार की रात ग्राम महमूदपुर के निकट गल्ला व्यापारी के हाथ में गोली मारकर 4.80 लाख रुपये लूट लिए। घटना की सूचना मिलने पर एसपी पूर्वी और सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घायल से जानकारी ली। व्यापारी को सीएचसी भर्ती किया गया है।
थाना स्योहारा के मोहल्ला अफगानान सहसपुर निवासी नाजिम (23) पुत्र लियाकत का ग्राम महमूदपुर में फ्लोर मिल है। वह गल्ला व्यापारी भी है। बुधवार शाम लगभग छह बजे वह ग्राम रैनी और एक अन्य युवक को गल्ले का भुगतान करने जा रहा था। उसके पास 4.80 लाख रुपये थे। ग्राम महमूदपुर के निकट पीछे से दो बाइकों पर सवार चार युवक आए और उसे रोक कर तमंचे के बल से रुपये से भरा थैला छीन लिया।
विरोध किया तो बदमाश उसके हाथ में गोली मार कर घायल कर दिया और फरार हो गया। घटना की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छल, सीओ अफजलगढ़ अर्चना सिंह, कार्यवाहक थाना प्रभारी नरेश पाल सिंह ने माैके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। घायल व्यापारी को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। शुरुआत में पीड़ित की ओर से पुलिस को गोली मारने की सूचना दी गई थी। काफी देर के बाद लूट होने की जानकारी दी। इस घटना के करीब 40 मिनट के बाद पुलिस को फोन किया गया था। मामले में सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। -z