CAA पर अमेरिका ने उठाया सवाल तो जयशंकर ने दिया जवाब

अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों में नागरिकता (संशोधन) कानून (CAA) को लेकर हो रही आलोचना के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साफ कहा कि इस कानून को विभाजन के संदर्भ में देखना महत्वपूर्ण है. इसके साथ उन्होंने रेखांकित किया कि ऐसे ‘कई उदाहरण’ हैं, जब कई देशों ने नागरिकता देने की प्रक्रिया को त्वरित किया. दरअसल अमेरिका ने भारत में सीएए लागू होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वह इसे लेकर चिंतित है और इसके कार्यान्वयन पर करीब से नजर रख रहा है. वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर से जब इस बारे में पूछा गया तो यह जवाब दिया.

‘इतिहास के बारे में समझ पर सवाल’
जयशंकर ने ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2024’ में सीएए को लेकर सवाल पर कहा, ‘देखिए, मैं उनके लोकतंत्र की खामियों या अन्य चीजों या उनके सिद्धांतों या इसके अभाव पर सवाल नहीं उठा रहा. मैं हमारे इतिहास के बारे में उनकी समझ पर सवाल उठा रहा हूं. जब आप दुनिया के कई हिस्सों की टिप्पणियां सुनते हैं, तो ऐसा लगता है कि मानो भारत का विभाजन कभी हुआ ही नहीं और इसके परिणामस्वरूप ऐसी कोई समस्या थी ही नहीं, जिसका समाधान सीएए को करना चाहिए.’