परीक्षार्थी सकारात्मक सोच के साथ बिना तनाव के सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारण करें।

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी अजगरा विधान सभा के हरहुआ मण्डल के हथिवार शक्ति केन्द्र के बूथ संख्या 48 पर भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की ‘मन की बात’कार्यकर्ताओ ने सुनी। मोदी जी के स्पेस साइंस में महिलाओं की भूमिका बढ़ रही है, यह युवाओं के बीच पसंदीदा सेक्टर है।एक दिन साइंटिस्ट के रूप में जीवन का अनुभव करें।भारत तेजी से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में अपनी पहचान बना रहा है।भारत तेजी से ग्लोबल स्पोर्टिंग पावरहाउस बनने की ओर बढ़ रहा है।
परीक्षार्थी छात्र-छात्राएं अपने एग्जाम को सकारात्मक सोच के साथ और बिना किसी तनाव के दें। अवधेश सिंह सारथी ने अपने विचार व्यक्त किए जिसमें हरहुआ मण्डल अध्यक्ष अजय मिश्रा, धनंजय सरोज, कैलाश राय बृजेश सिंह, अरुणेद्र सिंह, प्रमोद कुमार, पंकज मौर्य, हिमांशु पाण्डेय, वासुदेव पाण्डेय काशी नाथ गोंड, राजकुमार, सुमित, दीपक,लक्ष्मी,आदि दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave a Reply