रंजीत तिवारी रामेश्वर वाराणसी।* देश को कार्बन मुक्त कैसे किया जाय आज की सबसे बड़ी चुनौती है।इसको तकनीकी शिक्षा व सकारात्मक सोच के जरिये जन जागरूकता से ही सम्भव किया जा सकता है।
उक्त बातें रामेश्वर तीर्थ धाम स्थित एक धर्मशाले में शिक्षा मंत्रालय द्वारा उन्नत भारत अभियान के तहत “नए युग का आह्वान कार्बन स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रो0 राजेश कुमार डीन ऑफ एकेडमी अफेयर आई आई टी बीएचयू ने उपस्थित समाजसेवक, ग्राम प्रधानों व ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त की।
विशिष्ट अतिथि डॉ0 शिशिर गौर उन्नत भारत डिप्टी कोऑर्डिनेटर आई आई टी बीएचयू ने कहा कि देश की अगली त्रासदी बढ़ते प्रदूषण के खतरे हैं ऐसे में जब तक समाज तकनीकी रूप से जागरूक नही होगा इसको जीता नहीं जा सकता।
अन्य वक्ताओं में आई आई टी बीएचयू के डॉ0 मनहर चरण, प्रोजेक्ट मैनेजर आशीष कुमार सिंह ने कृषि क्षेत्र में जैविक उर्वरक प्रयोग, तालाबों ,कुओं के कायाकल्प ,ग्लोबल वार्मिंग से जुड़ी खतरे को तकनीकी जागरण के प्रति सचेत किया।इस कार्य मे समुदाय व संस्था सहित आमजन को जुड़ने की जरूरत बताई।
कार्यक्रम में मधुवन यादव , डॉ0 आर के सिंह, रविशंकर पांडेय,प्रधान घनश्याम सिंह यादव, आचार्य अन्नू तिवारी ,डॉ0 रामप्रसाद, कैलाश यादव ,राजनारायण पटेल, भगत यादव ने कार्बन मुक्त भारत के निर्माण की दिशा में सोच व व्यवहार परिवर्तन पर विशेष बल दिया।
कार्यक्रम में सेवापुरी, पिंडरा, आराजीलाइन व हरहुआ ब्लाक के प्रधान ,स्थानीय शिक्षक, वकील व आचार्य सहित ग्रामीण शामिल रहे।
कार्यक्रम का संचालन रामप्रसाद व आशीष कुमार ने किया।