इलेक्ट्रॉनिक कांटे से पूरा पाँच किलो राशन मिलने पर खुश दिखे कार्डधारक

अक्सर कार्ड धारक की शिकायत रहती थी कि उन्हें दुकान से राशन कम मिलता है

दैनिक समाज जागरण अजमल अंसारी
जनपद बिजनौर

किरतपुर जहां एक तरफ नई ई-पाॅस मशीन टेक्नो लॉजी से राशन पूरा कार्ड धारक को मिलना शुरू हो गया है तो वही डीलर अपना दिमाग लगाकर अभी भी ग्राहक को चूना लगाने से बाज नहीं आ रहे ग्राहकों के नई ई-पाॅस मशीन पर अंगूठे के निशान लगाकर ई-पाॅस मशीन पर अपने द्वारा वजन दिखाकर कम राशन को अगले दिन कार्ड धारक को वितरित कर रहे हैं यह ज्यादातर मामला ग्रामीण इलाकों में देखने को मिल रहा हैं

किरतपुर नगर मे राशन की दुकानों पर कार्ड धारकों को राशन मिलना शुरू हो गया। इस बार ई-पाॅस मशीन से लिंक इलेक्ट्रॉनिक कांटे से उन्हें राशन दिया जा रहा है। इससे कार्डधारक खुश हैं। कार्डधारकों ने कहा अब घटतौली की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।

नगर मे राशन की दुकानें संचालित हैं। दुकानों से अंत्योदय सहित पात्र गृहस्थी के कार्डधारकों को राशन दिया जाता है। अक्सर उनकी शिकायत रहती थी कि उन्हें दुकान से राशन कम मिलता है। सरकार ने इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए ई-पाॅस मशीन से लिंक इलेक्ट्रॉनिक कांटे राशन डीलरों को उपलब्ध कराए हैं। इनके जरिए ही राशन का वितरण शुरू हुआ
शहर के केंद्र थोक उपभोक्ता की दुकान पर पहले कार्डधारक ने ई-पास मशीन पर अंगूठा लगाया। उसके कार्ड का पूरा विवरण निकलकर सामने आ गया इस प्रक्रिया से राशन बंटा तो कार्डधारक खुश हो गए। कार्डधारकों ने बताया घटतौली की समस्या से निजात मिल जाएगी। अब डीलर उनके साथ घटतौली नहीं कर सकेंगे।