अतुल मिश्रा और तीन अन्य साथियों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज

समाज जागरण
विजय तिवारी

अनूपपुर। कोतमा थाना अंतर्गत सोमवार की देर रात कोतमा बनिया टोला में सतीश बारगाही के साथ मारपीट के मामले में कोतमा पुलिस ने अतुल मिश्रा और मारपीट में शामिल तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विगत दीपावली के दूसरे दिन की रात से कोतमा में अतुल और उनके साथियों के साथ बस्ती के बारगाही परिवार के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। इसी बीच सोमवार की रात नीरज गुप्ता के ढाबे में अतुल और तीन अन्य साथियों द्वारा सतीश बारगाही के साथ पैसे की मांग को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। कोतमा पुलिस द्वारा सतीश बारगाही के शिकायत पर अतुल मिश्रा के साथ अन्य तीन आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर देर रात गिरफ्तार कर लिया है। जिसे कोतमा थाना के विशेष कक्ष में रखा गया था वहीं दूसरे दिन कोतमा तहसील में पुलिस द्वारा आरोपियों को पेश किया गया।

यह है पूरा मामला
सोमवार की देर रात फरियादी सतीष सिहं बरगाही उर्फ किला पिता स्व. सुरेन्द्र सिहं निवासी वार्ड क्र. 05 कोतमा अपने हमराह अपने साथी साथ थाना उपस्थित होकर शिकायत दर्ज करवाया है कि करीब रात 10 बजे नीरज गुप्ता के ढाबा बनिया टोला में फरियादी चाय पी रहा था तभी सफेद रंग की कार क्र. एमपी 18 जेडसी 6653 से अतुल मिश्रा निवासी बदार एवं इसके साथी शिवम मिश्रा, पप्पू मिश्रा एक अन्य साथी तीनों निवासी पसान के द्वारा कार से उतरकर फरियादी के पास आये जिसके बाद अतुल मिश्रा बोला कि हमें शराब पीने के लिये 1000 रुपये दो, फरियादी नें कहा मेरे पास रुपये नहीं है तब अतुल मिश्रा एवं इसके तीनों साथी द्वारा यह कहते हुए कि हम गुण्डे हैं तू हमें नहीं जानता तुम्हारी रुपये न देने की हिम्मत कैसे हुई, कहते हुए चारों लोग मां गाली गलौच करते हुए मारपीट किये और आरोपी सफेद रंग की कार में बैठकर चले गये, मारपीट से फरियादी के माथे में, सिर में, दायें आखं के पास चोटें आई है, इसके बाद कोतमा पुलिस द्वारा फरियादी का मेडिकल चेकअप कराकर चार आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 115(2), 119(1), 351(3),3(5) के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।