पैसों के लेनदेन के मामले में मुकदमा दर्ज

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी
जंसा थाना क्षेत्र के परसीपुर गांव निवासिनी पूनम सिंह पत्नी विनय सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि मेरा चचेरा भाई अनीश कुमार सिंह उर्फ दीपू पुत्र स्व.मंगल सिंह उपरोक्त गांव का निवासी है। बीते दिसंबर वर्ष 2022से5 जून 2023 तक व्यवसाय करने का हवाला देकर हमारे बैंक खाते से 46 लाख 56000 हजार रुपए डलवाए उसके बाद भाभी निकिता सिंह के खाते से ₹200000 अपने खाते में जमा करवाए और माता माधुरी गौतम के खाते से 120000 रुपए कुल मिलाकर 49,76000 रुपए अपने खाते में डलवाये और आश्वासन दिया कि वह जल्द ही सारा रुपया लौटा देगा किंतु अब उसकी नियत बदल गई और रुपए देने से आनाकानी कर रहा है। पैसे के लिए दबाव डालने पर गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी दे रहा है वह कई लोगों का पैसा लेकर हड़प चुका है वही इस मामले में पुलिस ने धारा 406, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।