कथित पत्रकारों पर मामला दर्ज

उमरिया प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिनों थाना पहुंचकर थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा से मिलकर ज्ञापन सौंपा गया था।जहां मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित सदस्यों ने एक स्वर में कथित पत्रकारों के खिलाफ एफआइआर करने और गिरफ्तार कर कार्यवाही करने की बात कही।

ये है पूरा मामला
मामला 2 जून का है जब तिवारी और साथी कथित पत्रकार वर्मा के साथ नौरोजाबाद थानांतर्गत मसूरपानी स्थित ओम मेडिकल पहुंचे और परिजनों को मेडिकल सील करवाने का डर दिखाकर नगद मोटी रकम वसूल कर लाए थे। पर यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और मामला उल्टा पड़ गया। जब मेडिकल संचालक को इस घटना का पता चला तो उन्होंने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत जनसुनवाई में और एडिशनल एसपी उमरिया को 18 जून को लिखित आवेदन के रूप में दिया। साथ ही 20 जून को नौरोजाबाद थाने में भी इसकी लिखित शिकायत की गई थी
शिकायत प्राप्त होने के बाद पुलिस ने जांच की और जांच के उपरांत कथित पत्रकार श्रीनाथ वर्मा एवं संदीप तिवारी के खिलाफ भादवि की धारा 364 एवं 34 के तहत मामला कायम किया गया।