बिहार के साथ गोह प्रखंड में हुई जातीय जनगणना की शुरुआत।

समाज जागरण, सुखेन्द्र कुमार संवाददाता गोह प्रखंड

औरंगाबाद (बिहार) 7 जनवरी 2023:- बिहार में जाति आधारित जनगणना के साथ आज यानी 7 जनवरी से गोह प्रखंड क्षेत्र में शुरू हो गई है. महदीपुर ड्यूटी में लगे शिक्षक सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि सबसे प्रथम मकानों की गिनती की जाती है, सभी मकानों का एक यूनिक नम्बर दिया जा रहा है, अगर एक मकान में दो अलग अलग परिवार रह रहे हैं तो अलग नम्बर दिया जा रहा है. घर के मुखिया का नाम, परिवारों का कुल सदस्य व मकान कच्ची व पक्के का भी चिन्हित किया जा रहा है। पहला चरण 21 जनवरी तक पूरा करने का लक्ष्य है, इसके तहत मकानों की गिनती की जाएगी. दूसरा चरण अप्रैल महीने में शुरू होगा जो 31 मई 2023 तक पूरा होगा. इस चरण में उन मकानों में रहने वाले लोगों की गिनती होगी. इस दौरान प्रगणक भूषण चौधरी, रबिन्द्र कुमार, रंजीत कुमार, परवेज आलम, वार्ड प्रतिनिधि मुकुन्द साव, जीविका रीता कुमारी मौजूद रही।