फारूक अंसारी
दैनिक समाज जागरण
धामपुर। क्षेत्र के ग्राम मिलक मुकीमपुर निवासी वरिष्ठ समाजसेवी हाजी शहजाद अंसारी की भांजी । हाजी शमीम प्रधान ग्राम महमूदपुर कामिल (उर्फ) नवादा की दोनों पुत्री अतिश अंसारी ने नगर के एस एम एस सीनियर सेकेंडरी स्कूल से 12 वीं की परीक्षा मे 76% अंक प्राप्त करके अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। हाजी शमीम प्रधान की दूसरी पुत्री नौशीन परवीन अंसारी ने नगर के साईं मिलेनियम स्कूल से 10 वीं की C B S C बोर्ड की परीक्षा में 77% अंक प्राप्त कर अपने माता पिता और स्कूल का नाम रोशन किया महमूदपुर कामिल निवासी पूर्व प्रधान हाजी शमीम अंसारी की दोनों होनहार बेटियाें शानदार सफलता हासिल करते हुए। अपने माता-पिता परिवार और स्कूल का नाम रोशन किया। सामाजिक और राजनीतिक लोगों ने दोनों बेटियों की कामयाबी पर बधाई दी उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।