*चेयरमैन इंजीनियर मुअज्जम ने सफाई नायको व वाहन चालकों की बैठक कर दिए निर्देश*


ब्यूरो शमीम अहमद सिद्दीकी

दैनिक समाज जागरण
बिजनौर
नजीबाबाद नगर पालिका परिषद नजीबाबाद के जलकल परिसर में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष इंजीनियर मुअज्जम ने सभी सफाई नायकों एवं वाहन चालको को निर्देशित किया कि वह अपने अपने क्षेत्र का कूड़ा करकट सड़क पर डंप न होने दे निरंतर सायरन बजाएं जिससे कि नगर वासियों को गाड़ी के आने की सूचना मिल सके तथा क्षेत्रवासी कूड़ा गाड़ी में ही डाल सकें सायरन बजता हुआ ना पाए जाने की स्थिति में संबंधित वाहन चालक के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जाएगी तथा सभी सफाई नायकों को भी निर्देशित किया कि वह अपने अपने क्षेत्र के वाहन चालकों की सायरन बजने की नियमित वीडियोग्राफी करें तथा सफाई एवं खाद्य निरीक्षक श्री अनिल कुमार व सफाई लिपिक श्री दीपक कुमार भारती को प्रेषित करें जो उनके द्वारा मेरे समक्ष प्रतिदिन प्रस्तुत की जाएगी ऐसे न करने की स्थिति में सभी के संबंधित के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होंगे तथा नगर वासियों से अपील की कि वह अपना अपना कूड़ा गाड़ी नहीं डालें बैठक में अधिशासी अधिकारी श्री राजीव कुमार सफाई एवं खाद्य निरीक्षक श्री अनिल कुमार प्रधान लिपिक श्री पंकज शर्मा लेखा लिपिक श्री ईनामउल हक जलकल लिपिक मोहम्मद अफजाल सफाई लिपिक श्री दीपक कुमार भारती सफाई नायक श्री अरविंद सूद श्री पारत व समस्त वाहन चालक उपस्थित रहे