चेयरमैन पद के उम्मीदवार भाजपा नेता व फिल्म डायरेक्टर वसीम कुरेशी पहुंचे अपनी नगरी*

* शमीम अहमद सिद्दीकी दैनिक समाज जागरण बिजनौर नजीबाबाद फिल्मी डायरेक्टर प्रोड्यूसर व भाजपा नेता वरिष्ठ समाजसेवी वसीम कुरेशी के दुबई से नजीबाबाद पहुंचते ही उनके इंतजार मे स्टेशन पर ही हजारो की संख्या मे जनता ने फूल मालाओ से स्वागत किया और ढोल नगाड़ो के साथ वसीम कुरैशी जिंदाबाद के नारे लगाए पालोमल कॉलोनी मे स्थित उनके कार्यालय पर पहुंचते ही वसीम कुरेशी पर चारो ओर से जनता ने पुष्प वर्षा की गई वसीम कुरैशी ने बताया कि 7 अगस्त को वह नजीबाबाद की जनता के लिए एक फ्री सेवा एंबुलेंस समर्पित करेंगे और गरीब जनता को छाते व सिलाई मशीन वितरण करेंगे 7 अगस्त के कार्यक्रम मे फिल्मी अभिनेता सुनील शेट्टी व कई भाजपा मंत्री उपस्थित रहेंगे वसीम कुरैशी ने बताया कि अगर भाजपा से उन्हें सिंबल मिलता है तो व चेयरमैन पद के चुनाव की तैयारी करेंगे वसीम कुरेशी का कहना है कि अगर सभी समुदाय के लोग उन्हे मिलजुल कर चेयरमैन पद के लिए जिताने का वादा करते है तो वह चुनाव लड़ेंगे और उन्होंने कहा कि अगर वह चेयरमैन बनते है तो वह नजीबाबाद को एक साफ सुथरा अच्छी सड़के बिजली पानी चिकित्सा व शिक्षा देंगे और ज्यादा से ज्यादा नजीबाबाद का विकास कराएंगे उन्हे इस बात का काफी अफसोस है कि जनपद बिजनौर का सबसे बड़ा शहर नजीबाबाद होने के बाद भी विकास नहीं कर पाया क्योंकि उनका बचपन इन्ही नजीबाबाद की गलियो में गुजरा है और उनके शहर के सभी लोग इस विकास के ना होने से दुखी है नजीबाबाद मे काफी समय से बंद पड़ी कबाड़ी मार्केट बंद होने से बेरोजगारी फैलने से उन्हे दुख है फिर से कबाड़ी मार्केट खुलवाने का प्रयास करेंगे उधर मीट की दुकाने भी काफी समय से बंद है जिससे शहर मे बेरोजगारी फैली हुई है वह सरकार की गाइडलाइन अनुसार मीट की दुकाने खुलवाने का भी प्रयास करेंगे