समाज जागरण नोएडा/चंडीगढ
वाहन चेकिंग अभियान चला रहे दो पुलिसकर्मी की सड़क दुर्घटना मे मौत। दोनों पुलिसकर्मी जीरकापुर मे बनाए गए पुलिस चौकी के पास गाड़ी चेक के लिए गाड़ी रोका था। जिसमें एएसआई सतनाम सिंह, कांस्टेबल सुदर्शन और वॉलंटियर रजनीश ड्यूटी पर थे। रात करीब 1.55 बजे उन्होंने जीरकपुर से आ रही एक कार को चेकिंग के लिए रोका उसी समय मे दूसरी कार ने गाड़ी मे जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण कांस्टेबल सुदर्शन और वॉलंटियर रजनीश की दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने बताया है कि हमे संदेह है कि ड्राइबर नशे मे था। फिलहाल ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
