चार सुत्रीय मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक:-चांदन*


दैनिक समाज जागरण ब्यूरो:-चीफ उमाकांत साह
बांका/चांदन/अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर,बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ एवं जिला प्राथमिक शिक्षक संघ बाँका के निदेशानुसार तृतीय चरण के आंदोलन को लेकर शनिवार 5 नवंबर को प्रखंड मुख्यालय के बी आर सी भवन में प्रखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव के अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से चार सुत्री माँगो को समर्थन में दिनांक 15 नवम्बर 2022 को पटना के गर्दनीबाग में धरना के आयोजन को सफल बनाने हेतु चर्चा की गई।

इसके साथ ही उपस्थित शिक्षकों ने चाँदन से अधिक से अधिक संख्या में धरना में भाग लेने पर सहमति बनाई एवं सदस्यता अभियान चलाने पर ज़ोर दिया गया। मौके पर संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव के द्वारा पुर्व से आज तक के आमदनी और खर्च का व्योरा भी पेश किया। तथा संघ के खाता SBI चाँदन में खुलने की जानकारी दी गई।

SSAके शिक्षकों का ससमय वेतन भुगतान नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त किया गया।इस बैठक में मुख्य रूप से राज्य प्रतिनिधि,अरूण कुमार मंडल, जिला प्रतिनिधि आदित्य कुमार,उत्तम कुमार,जिला प्रतिनिधि-आलोक कुमार दीपक,वालगोविन्द दास,प्रवीण कुमार रंजन तथा वरीय उपाध्यक्ष दिनेश सिंह,कार्यालय सचिव -चन्द्रिका पंडित अंकेक्षक श्री कुमार तथा संजीव कुमार तिवारी,मुचकुन्द प्रसाद राय,मनोज कुमार सिंह,रूपेश यादव,ब्रजेश कुमार, आदित्य कुमार, पंकज कुमार पंकज, आदि शिक्षक उपस्थित थे।