राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बिनोधर ओझा ने कहा कि बिहार आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट संसद में पेश किया गया है ! आजादी के 75 वर्षो में और बिहार में 35 वर्षो के शासन करनेवालो ने कितना जातीवाद के नाम पर कितना गिराया है इस सर्वे से पता चलता है !
शिक्षा :– इन वर्षो में निरक्षरो की संख्या 31% है ! ग्रेजूवेटो संख्या सात फिसदी है ! आइ ए एस , आई पी एस को सर्वाधिक पैदा करनेवाला प्रदेश की यह स्थिति है ! पीछडो में सबसे अधिक नौकरी करनेवाला जाती कुर्मी है ! यादवो में सबसे अधिक गरीबी , साक्षरता दर कम है ! अगडो में सर्वाधिक साक्षर और नौकरी करने वाले लाला जी है ! अगडो की संख्या में वे सबसे कम है ! भूमिहारो को गरीब बताने, राजनीति में अग्रणी, भाजपा के बडे पक्षधर है ! गरीब बताने का काम को कराने का श्रैय ललन सिह , विजय चौधरी और अखिलेश सिंह जी को जाता है !
यह जातीवाद गणना गले का फांस नीतीश जी और लालू जी को पडेगा ! जनगणना के बाद इन दोनो को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का नैतिकता होगी तो पद छोडना चाहिए ! यादवों से माफी मांगनी चाहिए कि हम अरब पती हो गये ! आपकी वोट की बदौलत और लोगो को सबसे गरीब और निरक्षर रखे ! आपको चरवाहा रखने के लिए चारवाहा विद्यालयों को खोलवाया है !