चौहान विकास संघ के जिलाध्यक्ष बने, कृपाशंकर चौहान

सदर संवाददाता अल्ताफ़ कादरी। दैनिक समाज जागरण

सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज नगर स्थित एक होटल परिसर में मंगलवार को चौहान विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवाब सिंह चौहान (वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय) एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता शिव नारायण चौहान के नेतृत्व मे चौहान विकास संघ सोनभद्र की नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमे सर्व सम्मत से कृपा शंकर चौहान को चौहान विकास संघ का जिला अध्यक्ष नियुक्तकिया गया एवं डाक्टर विशेश्वर चौहान को जिला महासचिव एवं मनोज चौहान को जिला उपाध्यक्ष एवं तारकेश्वर सिंह चौहान को जिला कोषाध्यक्ष नामित किया गया कार्यकारणी गठन के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने समाज के मजबूती एवं चौहान समाज के उत्थान हेतु संघठन की मजबूती पर बल दिया गया कार्यक्रम मे प्रमुख उपस्थित डाक्टर राम अवतार चौहान, डॉक्टर लोकपति सिंह, श्याम नारायण चौहान, जीतेन्द्र चौहान, राम फेर चौहान, रण जीत चौहान, श्याम विहारी चौहान, विजय चौहान, राधे चौहान, सुरेंद्र चौहान, नन्द लाल चौहान, रवि चौहान, पंकज चौहान, राजेश चौहान, अशोक कुमार चौहान, राम कृपाल चौहान, मुनीब सिंह चौहान, उपस्थित रहे

Leave a Reply