समाज जागरण दीपक कुमार
पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए सार्थक है प्रशिक्षण
पलामू पंचायती राज विभाग के तहत गुरुवार से चल रहे छतरपुर प्रखंड सभागार में ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार दोपहर 2 बजे संपन्न हुआ। समापन समारोह में मास्टर ट्रेनर पूनम सिंह अरुणा कुमार पांडे नरेश पासवान बिपिअरो सतीश कुमार दुवे पंचायत सहायक समेत कई लोग मौजूद थे।
मौके पर पंचायती राज समन्वयक विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि यह प्रशिक्षण पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए सार्थक साबित होगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में शामिल सभी पंचायत के पंचायत सचिव , रोजगार सेवक, पंचयात सहायक वार्ड सदस्य व जीएसएलपीएल की महिलाएं अपने-अपने पंचायतों में स्वच्छ गांव, जल पर्याप्त गांव, हरा गांव, गरीबी मुक्त गांव के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे।