छत्तरपुर प्रीमियर लीग सीजन 15नाईट क्रिकेट मैच का शुभारम्भ*

समाज जागरण दीपक सरकार

आयोजक:छत्तरपुर क्रिकेट क्लब अध्यक्ष शोलडी सिंह,सचिव रितेश चंद्रा,संरक्षक सिंटू सिंह, कोषाध्यक्ष राहुल,मोनू

पलामू:छत्तरपुर प्रीमियर लीग सीजन 15नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारम्भ हाई स्कुल के मैदान मे की गई,मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि लालबिहारी यादव,विशिष्ट अतिथि एसडीपीओ अवध यादव, पूर्व सांसद मनोज भुईया माहिला थाना प्रभारी मुनि कुमारी,समाजसेवी सुमन गुप्ता, प्रमोद यादव के द्वारा किया गया।
मैच प्रारभ से पहले मैदान मे सभी खिलाडीओ से अतिथिओ के द्वारा परिचय प्राप्त की इसके बाद राष्ट्र गान जन गन मन से शुरुआत उद्घाटन मैच द वारियर बनाम अलीपुर के बिच खेला गया जिसमे द वारियर ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया, अलीपुर के सलामी वाल्यबाज ने 10ओवर मे 113रन 4विकेट खोकर बनाया और जवाबी पारी खेलने उत्तरी द वारियर के टीम ने 5विकेट खोकर 9ओवर 4बॉल मे 114रन का लक्ष्य हासिल किया।
वही दूसरी मैच मनहु बनाम बगैया के बिच खेला गया जिसमे मनहु ने कुल 103 रन ही बना पाई और बगैया के टीम ने 9ओवर 2बॉल मे 104बनाकर क्वाटर फइनल मे अपनी जगह बनाई। CPL सीजन 15के अध्यक्ष सोल्डी सिंह,सचिव रितेश चंद्रा,उपाध्याय रजनीश, उपसचिव राहुल वर्मा,संरक्षक सिंटू सिंह, कोषाध्यक्ष राहुल राय,मोनू सिंह,व्यवस्थापक अंच चंद्रा,संरक्षक योगी बघेल,अमित सिंह,रुपेश, नागेश,नागेंद्र, संतोष,सोनू सिंह,आशुतोष कुमार एवं सदस्य नानकू उरांव, विक्की, हर्ष, वीकू विशाल टिंकू की मुख्य भूमिका रही हाई स्कुल के मैदान मे नाईट मैच का लुफ्त हजारों के संख्या मे क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे

Leave a Reply