छतरपुर प्रखंड सभागार में गुपचुप तरीके से कराए जा रहे मनरेगा के प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई को रद्द करने का मांग:चंदन सिन्हा

समाज जागरण दीपक कुमार
छतरपुर: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति सदस्य सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष चन्दन प्रकाश सिंहा ने छतरपुर प्रखंड सभागार में गुपचुप तरीके से कराए जा रहे मनरेगा के प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई को रद्द करने का मांग किया।ज्ञात हो कि मनरेगा के तहत किए गए कार्यों का प्रखंड स्तरीय सोशल ऑडिट गुपचुप तरीके से प्रखंड कार्यालय के सभागार में कराया जा रहा था जिसमें मजदूरों की उपस्थिति लगभग नगण्य थी।साथ ही बीस सूत्री कार्यालय को इसकी जानकारी नहीं दी गई थी। सभा स्थल पर पहुंचकर चंदन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि वह मनरेगा में लूट से संबंधित मुद्दों को बराबर बीस सूत्री के बैठक में उठाते रहते हैं जिसके कारण एक साजिश के तहत बीस सूत्री कार्यालय को इसकी सूचना नहीं दी गई ताकि मनरेगा में हो रहे लूट जागृत ना हो जाए। छतरपुर मनरेगा कार्यालय लूट एवं अनियमितता का अड्डा बना हुआ है कुआं के नाम पर लाभुकों से दस से बीस हजार रुपए तथा भुगतान आदि के नाम पर भी कमीशन आम बात है। लोगों द्वारा योजना में काम किए बिना पैसे निकासी की बात बार-बार कही जाती रही है।लोकपाल कि भूमिका भी संदेहास्पद प्रतीत होता है। पंचायत स्तर का जनसुनवाई भी गुपचुप तरीके से किया गया था जिसकी लिखित शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी से की गई थी लेकिन उसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई। यदि मनरेगा के नियमानुसार बृहत तरीके से प्रचार प्रसार के साथ जनसुनवाई को रद्द करते हुए नए सिरे से जनसुनवाई नहीं की जाती है तो प्रखंड विकास पदाधिकारी के खिलाफ सरकार को लिखा जाएगा एवं आंदोलन की जाएगी।