- निर्जला व्रत के साथ लाखों लोगों ने दिया सूर्य को पहला अर्घ्य
सुनील बाजपेई
कानपुर। आज यहां महानगर के विभिन्न इलाकों में छठ पूजा पर लाखों की भीड़ उमड़ कल शनिवार को खरना का समापन होने के बाद आज भगवान सूर्य देव को पहला अर्घ्य दिया गया। जब कोई कल सोमवार को भगवान सूर्य देव को दूसरा अर्घ्य देने के साथ ही छठ पूजा महापर्व का समापन हो जाएगा। अर्घ्य देने के बाद महिलाएं जल ग्रहण करेगी। प्रथम दिन लोकी चने की सब्जी दूसरे दिन शाम को खीर पूड़ी फिर उसके बाद निर्जला व्रत धारण किया गया। आज शहर के विभिन्न इलाकों दबौली गुजैनी बर्रा ,रतनलाल नगर ,सीटीआई गोविंद नगर कल्याणपुर , पनकी ,काकादेव और शास्त्री नगर आदि में भगवान सूर्य देव को पहला अर्घ्य देने के लिए लाखों की भीड़ उमड़ी | लाखों लोग निर्जला व्रत रहने के साथ ही रात भर भजन और छठ माता की कथा सुनकर जागरण किया।
आज रविवार की सुबह से ही भारी भीड़ घाटों की ओर जाती दिखाई पड़। पद यात्रा के दौरान सूप के ऊपर एक दीया भी जलती रही। जिसे घाट पर वेदी तक पहुंचने से पहले बुझना नहीं दिया जाता। वहीं परिवार के कुछ सदस्य हाथ में गन्ना लेकर साथ-साथ चल रहे थे | छठी मइया घाट पर 1 हजार से अधिक वेदियां बनाई गईं हैं। वहीं पनकी,अरमापुर, सचान नहर, नौबस्ता, अर्रा,गुजैनी समेट कई जगह पर भी हजारों की संख्या में वेदी बनकर तैयार है। प्रशासन ने घाटों पर अतिरिक्त जल पुलिस को तैनात कर दिया है। इन घाटों पर ज्यादा श्रद्धालु आ जाते हैं। गंगा घाट,अटल घर और अन्य घाटों आदि जगहों पर भी भारी मात्रा में श्रद्धालु सूरज भगवान को अर्घ्य देने के लिए पहुंचे। त्योहार छठ पूजा की तैयारियों को लेकर कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने भी चाक चौबंद व्यवस्थाएं की हैं। साथ ही भारी भीड़ को देखते हुए यातायात में भी परिवर्तन किया गया है जो कि छठ पूजा समाप्त होने तक जारी रहेगा। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टिकोण से सभी घाटों में बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है |
- दैनिक समाज जागरण पीडीएफ 21 अप्रैल 2025 डाउनलोडदैनिक समाज जागरण हिंदी मे आज बंग्लादेश मे वर्तमान सत्ता के खिलाफ भारी विरोध को पहले पृष्ठ पर स्थान दिया है। कानपुर मे पीएम मोदी से संभावित दौरा को लेकर मुख्यमंत्री के द्वारा सभा स्थल का निरीक्षण को भी प्रमुखता से स्थान दिया है।
- नोएडा सेक्टर 56। लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर मे निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन।समाज जागरण डेस्क नोएडा सेक्टर 56 स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर मे निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। नोएडा डायबेटिक फोरम के तत्वावधान मे आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर मे 40 टेक्निक्ल मेंबर ने भाग लिया और 486 मरीजो की स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर मे डॉ जी सी वैष्णव, डॉ० विनोद कुमार, डॉ ए एन…
- नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों का माफियाओं को खुला समर्थन है : श्याम किशोर गुप्तानोएडा समाज जागरण डेस्क नोएडा 20 अप्रैल 2025। नोएडा प्राधिकरण डीजीएम का वेंडिंग माफियाओं को खुला समर्थन है। रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम किशोर गुप्ता ने यह बड़ा आरोप लगाते हुए सोशल मिडिया एक्स पर पोस्ट किया है और नोएडा प्राधिकरण के सीओं से स्थल पर निरीक्षण करने का आग्रह किया है।…
- महाराष्ट्रा मे गहराता जल संकट, पानी के लिए संघर्ष करती महिलाएँ।समाज जागरण एक तरफ सरकार दावा करती है कि उसने जल जीवन के तहत सभी को स्वच्छ जल पहुँचा दिया है वही दूसरी तरफ महाराष्ट्रा के नासिक से यह विडियों आती है, जिसमे आप देख सकते है कि लोग कैसे दैनिक उपयोग के लिए पानी जुटाने मे लगे है। महिलाओं को रस्सी के सहारे कुएँ…
- हरहुआ ब्लाक के आठ आंगनबाड़ी केंद्र जल्द ही बनेंगे नौनिहालों का आश्रय स्थल। बी0पी0 वर्मा बीडीओसमाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी होनहार नन्हे मुन्ने बच्चों के स्वास्थ,खेल, शिक्षा पोषण को एक छत के नीचे मुहैया कराने के उद्देश्य से हरहुआ ब्लाक के आठ ग्राम पंचायतों में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण ग्राम प्रधानों ने सविधि पूजन कर गत दिनों किया था।उक्त आंगनबाड़ी केंद्रों में से भटौली ग्राम पंचायत स्थित नवनिर्मित आंगनबाड़ी…