रंजीत ठाकुर,दैनिक समाज जागरण संवाददाता
अररिया।सुदूरवर्ती गांव में भी अब शिक्षा के प्रति छात्र छात्राओं के बीच शिक्षा पाने की ललक जागने लगी है । सुरक्षित शनिवार को मध्य विद्यालय पहुसरा रानीगंज में छात्र छात्राओं को ठंठ से बचने का उपाय बताया गया । उक्त मौके पर शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया । जिसमें शिक्षकों ने अभिभावकों से अनुरोध किया कि बच्चों को अधिकाधिक संख्या में स्कूल पढ़ने के लिए भेजे तथा शिक्षकों ने अभिभावकों से कहा कि मिशन दक्ष के तहत चयनित बच्चों को जहाँ शिक्षकों के द्वारा अलग से विशेष कक्षा का संचालन किया जा रहा है वहीं बच्चों के अभिभावक भी सहयोग करें ताकि बच्चों में गुणात्मक परिवर्तन आ सके । वहीं सुरक्षित शनिवार के मौके पर छात्रों के बीच विभिन्न तरह का पेंटिंग तथा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें सफल प्रतिभागियों के बीच पारितोषिक भी वितरण किया गया । जिसमें चित्रकला में वर्ग 6 के प्रथम स्थान सत्यम कुमार ,द्वितीय स्मिता कुमारी ,तृतीय लक्ष्मी कुमारी ,वर्ग 5 के नयनसी, अनुष्का, गौतम तथा वर्ग 3 तथा 4 के प्रिंस ,आयुष ,सहना तथा डांस प्रतियोगिता मेंअनन्या ,रोहित ,रुचि ने जबकि गणित दौड़ में प्रथम काजल कुमारी ,द्वितीय नविता ,सत्यम ,नयनसी तथा तृतीय स्थान गौतम ने प्राप्त किया । सभी सफल प्रतिभागियों के बीच पारितोषिक वितरण उपस्थित अभिभावकों तथा शिक्षकों के द्वारा किया गया । जबकि मिशन दक्ष के छात्रों को गुड इंग्लिश का किताब वितरित किया गया । उक्त मौके पर मो इस्तियाक ,कंचन कुमारी , ऋतु मौर्य ,मधु कुमारी ,प्रशांत कुमार सिंह ,रीना कुमारी आदि शिक्षक शिक्षिका तथा दर्जनों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।
